30 रुपए में ये कंपनी अपने यूजर्स को देगी एंटीवायरस

  • 30 रुपए में ये कंपनी अपने यूजर्स को देगी एंटीवायरस
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-2:09 PM

जालंधरः अाज के समय में 77 फीसदी शहरी यूजर्स और 92 फीसदी ग्रामीण यूजर्स अपने इंटरनेट संबंधित जरुरतों के लिए प्राथमिक तौर पर स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, अाज इन जरूरतो को देखते हुए  टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरसेल ने अपने ग्राहकों को बेहतर मोबाइल सेवा और सुरक्षा दिलाने के लिए Avast के साथ हाथ मिलाया है। अापको पता होगा कि जब यूजर्स के फोन में ढेर सारा डाटा इकट्ठा हो जाता है तो मोबाइल की सुरक्षा और क्वालिटी भी बेकार हो जाती है। इसलिए फोन में किसी एंटीवायरस की जरुरत होती है जिससे फोन को बेहतर तरीके से चलाया जा सके और फोन की सुरक्षा भी बनी रहे। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि Avast एक डिजिटल सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। इस साझेदारी के बाद एयरसेल के 80 मिलियन ग्राहक Avast के मोबाइल सिक्योरिटी और Avast क्लिनअप का एयरसेल प्रोटेक्ट ऑफर के तहत लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि इस अॉफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को एक महीने में 30 रुपए और साल में 205 रुपए देने होगें। यूजर्स इस अॉफर का लाभ मायएयरसेल एप से उठा सकते हैं। वहीं, जल्द ही Aircel Cleaner स्मार्टफोन के लिए 30 रुपए में उपलब्ध होगा।


Latest News