सैमसंग Galaxy S9 और S9+ की पहली लाइव इमेज आई सामने

  • सैमसंग Galaxy S9 और S9+ की पहली लाइव इमेज आई सामने
You Are HereGadgets
Wednesday, January 3, 2018-11:14 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 व गैलेक्सी S9 प्लस पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स को फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेंस इवेंट के दौरान लांच कर सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में इन्हें अमेरिका में FCC सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस मॉडल नंबर SM-G960F और SM-G965F के साथ हैं। 

 

वहीं, वहीं नई रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S9 और S9+ की पहली लाइव इमेज सामने आई है, जिसमें दोनों स्मार्टफोन का स्पष्ट बैक पैनल दिया गया है। सामने आई इमेज के अनुसार Galaxy S9 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जबकि Galaxy S9+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है।

 

बता दें कि लाइव इमेज में फोन के फ्रंट पैनल को नहीं दिखाया गया है। किंतु पिछले दिनों के लीक रेंडर पर नजर डालें तो Galaxy S9 में इनफिनि​टी डिसप्ले होगा। इसमें क्वाड एचडी रेजल्यूशन के साथ 5.8-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले होगा। वहीं Galaxy S9+ में 6.2—इंच का इनफिनिटी डिसप्ले होगा।


 


Latest News