एयरटेल के ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा 20 प्रतिशत का डिस्काउंट

  • एयरटेल के ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा 20 प्रतिशत का डिस्काउंट
You Are HereGadgets
Monday, June 25, 2018-3:19 PM

जालधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल के ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने अाई है। इसमें यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान्स के सालान प्लान को लेने पर 20 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। वहीं, अगर 6 महीनों के लिए ब्रॉडबैंड को चुनते है तो उन्हें 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगा। एयरटेल द्वारा पेश किया गया यह नया अॉफर देशभर के सभी शहरों में उपलब्ध है। 

 

इसके अलावा इन नए ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ यूजर्स को मुफ्त राउटर और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिल रही है। ग्राहक इस प्लान्स को एयरटेल की अॉफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है। रिपोर्ट के अनुसार, इन प्लान्स की अॉनलाइन खरीदी पर यूजर्स को बोनस डाटा की भी सुविधा मिलेगी। एयरटेल के ये प्लान्स सभी क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग है। 

airtel-broadband-plans

प्लान्स की बात करें तो 1099 रुपए वाले प्लान को अगर अाप 6 महीनें के लिए लेते है तो डिस्काउंट के बाद यह प्लान अापकोे 933 रुपए में मिलेगा। वहीं, अगर अाप इसे एक साल के लिए लेते है तो अापको यह 875 रुपए में मिलेगा। यानी कि इस प्लान में कुल 6 महीनों के लिए कस्टमर को 5600 रुपए और एक साल के लिए 10,500 रुपए का भुगतान करना होगा। इसमें यूजर्स को 100 Mbps डाउनलोड स्पीड और 350GB डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा 1000GB डाटा भी दिया जाएगा, जो कि 31 अक्टूबर तक ही सीमित होगा। 


 
899 रुपए वाले प्लान की बात करें तो यह 6 महीनों के लिए 766 रुपए और एक साल के 716 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है। इसमें यूजर्स प्रति महीने 150 जीबी डाटा दिया जा रहा है।  1299 रुपए वाला प्लान में एक साल के लिए अापको 1041 रुपए और 6 महीनों के लिए 1100 रुपए में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को एक महीने के लिए 350GB डाटा की सुविधा भी दी जा रही है।

 

2199 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अॉफर 6 महीनों के लिए 1866 रुपए और एक साल के लिए 1758 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को 1200GB डाटा 300Mbps स्पीड के हिसाब से दिया जा रहा है। 
 


Latest News