फेसबुक और व्हाट्सएप के बाद Likee पर बनाया गया MyGovIndia अकाउंट, मिलेगी कोरोना से जुड़ी जानकारी

  • फेसबुक और व्हाट्सएप के बाद Likee पर बनाया गया MyGovIndia अकाउंट, मिलेगी कोरोना से जुड़ी जानकारी
You Are HereGadgets
Saturday, May 9, 2020-4:23 PM

गैजेट डैस्क: कोविड-19 के खिलाफ चल रही मुहिम को तेज करते हुए सरकार ने शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प Likee पर भी अपना अकाउंट बनाया है। इससे पहले सरकार व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर MyGovIndia प्रोफाइल से लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रही है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प Likee को ज्वाइन करने का मतबल है कि इस एप्प के लाखों यूजर्स को रियल टाइम में कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी देना और रोकधाम के उपाय उन्हें बताना है।

आपको बता दें कि Likee एप्प दुनिया में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाली लिस्ट में छठे नंबर पर है। ऐसे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम है। इसके जरिए अब आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

MyGovIndia इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने लाईकी पर प्रोफाइल लॉन्चिंग को लेकर कहा कि MyGovIndia नागरिकों और सरकार के बीच सेतु की भूमिका निभा रही है। हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब लाईकी जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले रहे हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News