Saturday, May 9, 2020-3:59 PM
गैजेट डैस्क: फेसबुक ने पिछले महीने घोषणा करते हुए कहा था कि नए मैंसेंजर रूम्स फीचर को जल्द व्हाट्सएप पर भी लाया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस फीचर को स्मार्टफोन पर आने से पहले Whatsapp Web के लिए रोलआउट किया जाएगा। यानी जल्द ही यूजर्स Whatsapp Web पर इस कमाल के फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
आपको बता दें कि मैसेंजर रूम्स एक ऐसा ग्रुप वीडियो चैट फीचर है जिसमें आसानी से लोग वीडियो चैटिंग रूम्स का हिस्सा बन सकेंगे। नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली वैबसाइट WABetaInfo ने भी यह दावा किया है कि यह फीचर बहुत जल्द व्हाट्सएप वैब के लिए उपलब्ध होगा।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh