Wednesday, January 14, 2026-8:42 PM
नेशनल डेस्क: iPhone 17e इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। माना जा रहा है कि ऐपल अपना नया बजट iPhone अगले महीने लॉन्च कर सकता है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने iPhone 16e को पेश किया था, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार फरवरी में iPhone 17e की एंट्री हो सकती है। हालांकि, ऐपल ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
लॉन्च डेट को लेकर ऐपल की पुरानी रणनीति
ऐपल आमतौर पर अपने स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट पहले से नहीं बताता। कंपनी सीधे इवेंट की तारीख का ऐलान करती है और बजट फोन्स को कई बार बिना बड़े इवेंट के सॉफ्ट लॉन्च कर देती है। ऐसे में माना जा रहा है कि iPhone 17e के साथ भी यही रणनीति अपनाई जा सकती है।
लीक में क्या-क्या सामने आया
iPhone 17e की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कुछ लीक रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं। टिप्स्टर Smart Pikachu ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दावा किया है कि CES के बाद iPhone 17e का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। लीक के मुताबिक, इस अपकमिंग बजट iPhone में 6.1-इंच का डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले और नया A19 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
CES 9 जनवरी को खत्म हो चुका है, ऐसे में माना जा रहा है कि फोन का प्रोडक्शन शुरू हो चुका होगा या जल्द ही शुरू होने वाला है। इसी आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 16e का सक्सेसर फरवरी में लॉन्च हो सकता है।
कहीं उम्मीदें कुछ ज्यादा तो नहीं
यहां एक अहम बात पर ध्यान देना जरूरी है। ऐपल अपने बजट iPhone, यानी पहले iPhone SE सीरीज, को हर साल अपडेट नहीं करता था। कंपनी आमतौर पर दो या तीन साल के अंतराल पर ही नए मॉडल लाती रही है। iPhone 16e को भी ऐपल ने iPhone SE की जगह पेश किया था। ऐसे में iPhone 17e के लॉन्च को लेकर अभी तक जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे काफी हद तक सिर्फ नंबर सीरीज पर आधारित हैं।
इसके अलावा, iPhone 16e बाजार में iPhone SE जैसी बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाया। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि ऐपल इस साल ही iPhone 17e लॉन्च करे।
आखिर कब लॉन्च हो सकता है iPhone 17e?
ऐपल ने iPhone 16e को पिछले साल 19 फरवरी को लॉन्च किया था और इसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरू हुई थी। अगर कंपनी इसी पैटर्न को फॉलो करती है, तो iPhone 17e को 18 या 19 फरवरी के आसपास लॉन्च किया जा सकता है और इसकी बिक्री फरवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती है।
एक और संभावना यह भी है कि ऐपल इस फोन को MWC के दौरान पेश करे। MWC 2026 का आयोजन 2 से 5 मार्च के बीच होगा। ऐसे में कंपनी इन तारीखों के आसपास भी iPhone 17e को लॉन्च कर सकती है। दोनों संभावित लॉन्च डेट्स के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए ऐपल किसी भी विकल्प को चुन सकता है।
Edited by:Parveen Kumar