CES 2020: खाना बनाने के बाद खुद को अपने आप साफ कर लेगा जुलिया स्मार्ट कुकिंग सिस्टम

  • CES 2020: खाना बनाने के बाद खुद को अपने आप साफ कर लेगा जुलिया स्मार्ट कुकिंग सिस्टम
You Are HereGadgets
Monday, January 6, 2020-12:57 PM

गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) को इस साल 7 से 10 जनवरी तक अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इवेंट के शुरू होने से पहले ही नई टैक्नोलॉजी पर आधारित इलैक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स दुनिया के सामने आने शुरू हो गए हैं जिनमें से इंटैलिजेंट ऑटोनोमस कुकिंग सिस्टम भी एक लोकप्रिय प्रोडक्ट है। 

  • खाना बनाना कुछ लोगों को बहुत पसंद होता है वहीं कुछ के लिए ये एक थकाऊ व समय लेने वाला काम है। ऐसे लोगों के लिए जुलिया नाम का इंटैलिजेंट ऑटोनोमस कुकिंग सिस्टम लाया गया है जो खाना बनाने से लेकर खुद को साफ करने तक सब कुछ कर सकता है। जुलिया इंटैलिजेंट ऑटोनोमस कुकिंग सिस्टम तोलना, काटना, खाना बनाना, मिश्रण और भाप पैदा करने में सक्षम है। आपको बस इसमें साबुन और पानी डालना होगा जिसके बाद ये खुद को साफ भी कर लेगा।

रेसिपी बनाने में भी मिलेगी मदद

जुलिया इंटैलिजेंट ऑटोनोमस कुकिंग सिस्टम को एक स्मार्ट किचन हब नामक टेबलेट से कन्ट्रोल किया जा सकता है। वहीं इसमें ही आपको रेसिपी को लेकर स्टैप बाए स्टैब गाइडेंस भी मिलती हैं जिससे आप अच्छा खाना बना सकते हैं। इसकी कीमत 1,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 72 हजार रुपए) के आस पास रहने का अनुमान है।


Edited by:Hitesh

Latest News