Oppo Reno का नया टीजर आया सामने, हो सकता है 48 मेगापिक्सल कैमरा से लैस

  • Oppo Reno का नया टीजर आया सामने, हो सकता है 48 मेगापिक्सल कैमरा से लैस
You Are HereGadgets
Saturday, April 6, 2019-3:45 PM

गैजेट डेस्कः चीनी कंपनी ओप्पो के आगामी फोन रेनो का नया टीजर सामने आया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 10x जूम तकनीक और तीन रियर कैमरे होंगे। ओप्पो रेनो दो वेरिएंट में आएगा। एक स्टैंडर्ड एडिशन (Oppo Reno Standard Edition) वेरिएंट जो डुअल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आएगा। दूसरा 10x ज़ूम एडिशन (Oppo Reno 10x Zoom Edition) वेरिएंट होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 10x जूम सेंसर और तीन रियर कैमरे होंगे।

टीजर के मुताबिक, Oppo Reno के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, इसमें से एक 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर (120 डिग्री) और 13 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर जो 10x जूम के साथ आएगा। बताते चलें कि Oppo Reno 10x Zoom Edition के नाम के बारे में पहले भी जानकारी सामने आई थी। स्मार्टफोन में 6 जीबी से 8 जीबी तक के रैम वेरिएंट हो सकते हैं। फोन को 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह फोन कब तक लॉन्च किया जाएगा। 


Edited by:Isha

Latest News