सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर हुई भारी कटौती

  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Friday, August 25, 2017-12:47 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग द्वारा इस साल जून में कंपनी ने अपने Galaxy S8+ के 6जीबी रैम और 128जीबी वेरिएंट को 74,900 रुपए में भारतीय बाजार में लांच किया था। वहीं, कंपनी ने Galaxy S8+ के 6जीबी रैम और 128जीबी वेरिएंट के लांच होने के एक महीने के अंदर ही इसकी कीमत में 4,000 रुपए की कटौती कर दी थी। महेश टेलीकॉम ने इस बात की जानकारी अपने ट्विट के माध्यम से दी है। फिलहाल इस कटौती के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में सैमसंग ने भारतीय बाजार में Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लांच किया गया था। दोनों फोन्स को 57,900 औक 64,900 रुपए की कीमत में पेश किया था। ग्लोबली इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 एसओसी के साथ पेश किया गया था। लेकिन, भारत में इन फोन्स को Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

फीचर्स की बात करें तो इसमे 6.2-इंच का सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिसप्ले उपलब्ध है। एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आ​धारित इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  3,500एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।  


Latest News