स्मार्टफोन खरीदने का सही मौका, इन कम्पनियों ने घटाए दाम

  • स्मार्टफोन खरीदने का सही मौका, इन कम्पनियों ने घटाए दाम
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-5:19 PM

जालंधर- भारत दुनिया में स्मार्टफोन के सबसे तेजी से बढ़ने वाले मार्केट्स में से एक है और हर साल कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए- नए फोन्स लांच करती रहती है। वहीं अब साल 2017 खत्म होने की कगार पर है और यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए कई कंपनियो ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतो में कटौती की है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

1. Samsung Galaxy S8+

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल अपना गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन 74,900 रुपए की कीमत में लांच किया है। वहीं अब कंपनी ने इसके 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में 9,090 रुपए की कटौती की थी जिसके बाद इसे 65,810 रुपए में खरीद जा सकता है।

 

2. LG V20 

LG V20 स्मार्टफोन को कंपनी ने 54,999 रुपए की कीमत में लांच किया था। वहीं अब कंपनी ने 25,230 रुपए की कटौती कर इसकी कीमत 30,000 रुपए कर दी है।

 

3. Galaxy Note 8

कंपनी ने गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन को 67900 रुपए की कीमत में लांच किया था। वहीं अब 8000 रुपए की कटौती के बाद इसकी नई कीमत 64900 रुपए हो गई है।

 

4. Xiaomi mi a1 

शाओमी मी A1 स्मार्टफोन को कंपनी ने 14999 रुपए की कीमत में लांच किया था। वहीं अब कटौती के बाद इसकी कीमत 13999 रुपए रह गई है।

 

5. Sony Xperia XZs

MWC 2017 में पेश किया गया यह फोन 49990 रुपए की कीमत में उतारा गया था। जिसमें अब 13951 रुपए की कटौती की गई है और इस स्मार्टफोन की नई कीमत 36399 रुपए रह गई है। 


 


Latest News