टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है यह स्मार्ट Helmet

  • टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है यह स्मार्ट Helmet
You Are HereGadgets
Sunday, December 31, 2017-3:18 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी 'Ford' ने ऐसा अनोखा हाईटेक हेल्मेट डिजाइन किया है जो ड्राइवर के दिमाग को पढ़ सकता है। सिर पर पहनने के बाद ये हेल्मेट गाडी़ चलाने के दौरान चालक के दिमाग में हो रही सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकता है। इसके चलते न सिर्फ ड्राइविंग को बेहतर बनाया जा सकता है बल्कि इससे एक्सीडेंट के खतरे को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।


रिसर्चरों का मानना है कि इस तकनीक के इस्तेमाल से एक ड्राइवर के दिमाग को पूरी तरह समझा जा सकता है। ये हेल्मेट खास तौर पर रेसिंग कार चलाने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो इसकी मदद से अपना दिमागी नियंत्रण ठीक रख सकते हैं और बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं।

 

वहीं इस हेल्मेट की सबसे खास चीज यह है कि इसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि गाड़ी चलाते वक्त आपका ध्यान सड़क पर कितना था। इससे सड़क दुर्घटना होने के खतरे पर काबू पाया जा सकता है। इसके साथ ही ये हेल्मेट प्रोफेशनल ड्राइवर्स की मानसिक स्थितियों को भी रिकॉर्ड करता है।


Latest News