कोरोना वायरस का खौफ, कैंसल हुआ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ट्रेड शो MWC 2020

  • कोरोना वायरस का खौफ, कैंसल हुआ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ट्रेड शो MWC 2020
You Are HereGadgets
Thursday, February 13, 2020-11:14 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस ने टैक इंडस्ट्री को काफी प्रभावित कर दिया है। इस वायरस की वजह से बार्सिलोना में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट 'MWC 2020' को भी कैंसल कर दिया गया है। आपको बता दें कि MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) इवेंट 24 फरवरी से 27 फरवरी के बीच आयोजित होना तय किया गया था। कोरोना वायरस के खतरे के कारण MWC 2020 इवेंट में एक के बाद एक कई दिग्गज कंपनियों ने आने से मना कर दिया जिसके बाद GSM एसोसिएशन ने इस साल के इवेंट को कैंसल करने का फैसला किया है।

इस कारण कैंसल करना पड़ा ये इवेंट

आपको बता दें कि MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) इवेंट हर साल फरवरी में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होता है जिसमें लेटैस्ट मोबाइल और गैजेट्स से पर्दा उठाया जाता है। वहीं टैलिकॉम सैक्टर के लिए भी यह इवेंट काफी खास रहता है। हाल ही में वोडाफोन ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से जारी हुई चेतावनी को देखते हुए MWC में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इससे पहले नोकिया, HMD ग्लोबल, LG, वीवो, सोनी, ऐमजॉन और कुछ अन्य कंपनियां MWC से हटने की घोषणा कर चुकी थीं। इस टेक इवेंट में 1 लाख से ज्यादा विजिटर्स आने वाले थे जिनमें चीन के 5000 से 6000 विजिटर्स भी शामिल थे।


Edited by:Hitesh

Latest News