6000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

  • 6000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, July 17, 2017-11:11 AM

जालंधर: आज हम अपनी खबर में बताने जा रहे हैं उन बजट स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमत 10 हजार रुपये तक है और इन्हें एंड्रायड नॉगट OS से लैस किया गया है। साथ ये फोन काफी भरोसेमंद भी हैं।

इंटेक्स एक्वा A4 -

फीचर्स की बात करें तो इसमें  4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480 x 800 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एससी9832 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा अौर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1750 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन 4G VoLTE कनेक्टिविटी से लैस है। इसकी कीमत  3,949 रुपए है।

कार्बन K9 कवच 4G -

यह फोन 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ पेश किया है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 5,290 रुपए है।

मोटोरोला मोटो C प्लस -

मोटो C प्लस में 5-इंच (720 x 1280 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। 4000mah की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वीडियोकॉन Krypton 22-

इस स्मार्टफोन में 5 इंच (480x854 पिक्सल) रेजोल्यूशन टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। फोन 1.1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन 2 GB के साथ आता है। स्मार्टफोन में 16 GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 GB तक बढ़ा सकते हैं। 2450 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 5,699 रुपए है।

इंटेक्स एक्वा जेनिथ -

इसमें 5 इंच FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है। फोन में 1 GB रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया है। इसके साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जो ऑटो फोक्स और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2,000 mAh की बैटरी दी गई है।इसकी कीमत  4,444 रुपए है।


Latest News