Monday, July 17, 2017-11:35 AM
जालंधर: रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में आने के बाद से वोल्ट सपोर्ट स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ गई है। भारत में वोल्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए सभी मोबाइल कंपनियां अपने स्मार्टफोन में वोल्ट फीचर को उपलब्ध करा रही है। बाजार में उपलब्ध वोल्ट स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए से शुरू होती है। यहां हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकरी देंगे जो कम कीमत में वोल्ट फीचर के साथ बाजार में मौजूद है।
नोकिया 3 -
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 9,499 रुपए है।
शाओमी रेडमी 4 -
फीचर्स: इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्रो -
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटनरल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर अौर 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसकी कीमत 8,990 रुपए है।
मोटो C प्लस -
फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर अौर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।