बेहतरीन क्वालिटी से लैस है ये एंड्रॉयड टैबलेट्स

  • बेहतरीन क्वालिटी से लैस है ये एंड्रॉयड टैबलेट्स
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-5:37 PM

जालंधरः अाज के समय में अामतौर पर कई यूजर्स को स्मार्टफोन या लैपटॉप से ज्यादा टैबलेट पंसद होते हैं। इस समय मार्किट में कई कीमत के एंड्रॉयड टैबलेट्स उपलब्ध हैं जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। अाज हम अापको एेसे टैबलैट्स के बारें में बताएंगे जो बढ़िया फीचर्स से लैस हैं और इनकी परफॉरमेंस भी बहुत ही शानदार है। इनकी कीमत 10,000 रुपए है। 

 

Google Nexus 7 2012

इस टैबलेट की कीमत 10,000 रुपए है। इसमें 16जीबी रैम दी गई है। यह टैबलेट लाजवाब बिल्ड क्वालिटी के साथ उपलब्ध है।


 
XOLO Play Tab 7.0

Xolo के इस टैबलेट का हार्डवेयर काफी हद तक Nexus 7 2012 से मिलता जुलता है। इसमें आप मेमोरी कार्ड के द्वारा 32GB तक मेमोरी बड़ा सकते हैं।

 

Dell Venue 7

अगर आप 2GB रैम वाला टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो 10,000 रुपए में Dell Venue 7 बेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट है। यह अकेला ऐसा टैबलेट है जो मल्टीटास्किंग के लिए रैम के मामले में हेडरूम ऑफर करता हैं इसकी प्रीमियम क्वालिटी इसे और भी खास बनाती है।

 

Lenovo Idea Tab A1000

अगर आप अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ 2G वॉइस कॉलिंग टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो Lenovo Idea Tab A1000 एक अच्छा एंड्रॉयड टैबलेट हैं। इसका डुअल डॉल्बी स्पीकर्स और USB OTG सपोर्ट इसको और खास बनाता है।


Latest News