बिना बिजली के काम करती है यह नई वाशिंग मशीन

  • बिना बिजली के काम करती है यह नई वाशिंग मशीन
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-4:15 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी Yirego ने एक एेसी खास वाशिंग मशीन तैयार की है जो बिना बिजली सिर्फ 10 लीटर पानी में आपके कपड़ों को चमकाएगी। इस खास मशीन का नाम Drumi है और इसकी कीमत $229 यानी करीब 14,895 रुपए है। यह मशीन फिलहाल अमरीका में अमेजॉन और कंपनी की साइट से खरीदी जा सकती है। भारत में यह मशीन कब आएगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari
एेसे करती है काम 

इस मशीन में एक पैडल दिया गया है जिसे पैर से चलाकर कपड़े साफ किए जा सकेंगे। साथ ही इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इस मशीन में 5-6 कपड़े सिर्फ 5 मिनट में साफ किए जा सकते हैं। इसके लिए 10 लिटर पानी और थोड़े-से डिटर्जेंट पाउडर की जरूरत होगी। मशीन का वजन 6.80 किलो और ऊंचाई 22 इंच है।

 

बता दें कि इस मशीन को 2014 में ही तैयार किया गया था लेकिन अब इसे कई सारे बदलावों के साथ पेश किया गया है।
 


Latest News