WhatsApp में जल्द आ सकते हैं ये कूल फीचर्स, जानिए क्या है इनमें खास

  • WhatsApp में जल्द आ सकते हैं ये कूल फीचर्स, जानिए क्या है इनमें खास
You Are HereGadgets
Sunday, May 12, 2019-10:42 AM

गैजेट डैस्कः WhatsApp पर इस साल कई नए अपडेट्स आ चुके हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे है। कंपनी कोई भी अपडेट को जारी करने से पहले इनकी टेस्टिंग बीटा वर्जन में करती है। आज हम आपको एेसे ही कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है जो कंपनी की और से यूजर्स के लिए खासतौर पर पेश किए है।
PunjabKesari
इंफॉर्मेशन एंड फ्रिक्वेंटली फॉर्वडेड
फेक न्यूज से निपटने के लिए कंपनी ने ये फीचर पेश किया है। फॉर्वर्डिंग इंफॉर्मेशन फीचर से यूजर्स को पता चलेगा कि किसी मैसेज को कितनी बार फॉर्वर्ड किया गया है  वहीं फ्रिक्वेंटली फॉर्वडेड फीचर के जरिए अगर कोई मैसेज चार बार से ज्यादा फॉर्वर्ड किया गया होगा तो उसे 'फ्रिक्वेंटली फॉर्वडेड' मार्क किया जाएगा।
PunjabKesari
वॉट्सऐप प्रोडक्ट कैटलॉग
इस फीचर से छोटे कारोबारियों को काफी मदद मिलेगी, इसके जरिए वे अपने प्रोडक्ट्स सीधे वॉट्सऐप पर शोकेस कर सकते है।

इन-ऐप ब्राउजर
इस फीचर की मदद से किसी वेब लिंक को क्लिक करने के बाद ऐप को छोड़कर दूसरे ब्राउजर को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.74 में इन-ऐप ब्राउजर मौजूद है, साथ ही ट्रैकर ने ये भी कहा कि इन-ऐप ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री को वॉट्सऐप या फेसबुक नहीं ऐक्सेस कर पाएंगे।
PunjabKesari
डार्क मोड
इस फीचर की मदद से ऐप को डार्क कलर टोन में यूज किया जा सकेगा, जो आंखों के लिए आरामदायक होता है।


Edited by:Isha

Latest News