ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती कारें, कम कीमत के साथ देती है Best माइलेज

  • ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती कारें, कम कीमत के साथ देती है Best माइलेज
You Are HereGadgets
Tuesday, March 12, 2019-11:42 AM

ऑटो डेस्कः कुछ समय से ऑटोमोबाइल कंपनियों नें ऐसी बहुत सी गाड़िया लॉन्च की जिसे कोई भी आम आदमी आसानी से खरीद सकता है। इनमें कई तरह के फीचर्स भी है और माइलेज को लेकर भी ये गाड़िया बेस्ट है। पहली बार गाड़ी खरीद रहे ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर ये गाड़िया बनाई गई। CarDekho.com के मुताबिक इनकी कीमत 2.63 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक है।

टाटा नैनो X
टाटा नैनो GenX भारत की सबसे सस्ती कार है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प में मौजूद है। इसकी कीमत 2.36 से 3.35 लाख रुपए है। हालांकि, टाटा इसका प्रोडक्शन बंद करने वाला है। इसका इंजन 624cc का है।
PunjabKesari
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800)
मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 की कीमत 2.63 लाख से 3.90 लाख रुपये है। कंपनी दावा करती है कि यह कार 25 से 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका इंजन 796 cc का है।
PunjabKesari
मारुति ओमनी
मारुति सुजुकी की ओमनी की कीमत 2.82 लाख से 3.06 लाख रुपये है। कंपनी दावा करती है कि यह कार 16 से 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका इंजन 796 cc का है।
PunjabKesari
डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-GO)
डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-GO) की कीमत 2.61 लाख से 4.32 लाख रुपए है। इसका इंजन इंजन- 1198 cc और पावर 68 BHP है।
PunjabKesari

रेनॉल्ट KWID (Renault Kwid)
रेनॉल्ट KWID की कीमत 2.67 लाख से 3.67 लाख रुपए तक है। इसका मुकाबला ऑल्टो K10 से रहता है। इसका इंजन 999 cc का है।
PunjabKesari


Edited by:Isha

Latest News