इन दिनों पेटीएम को हुआ करोड़ों रुपये का घाटा

  • इन दिनों पेटीएम को हुआ करोड़ों रुपये का घाटा
You Are HereGadgets
Saturday, February 5, 2022-2:45 PM

गैजेट डेस्क: डिजिटल भुगतान एवं वित्त सेवा कंपनी पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 778.5 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम ने शुक्रवार रात शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 535.5 करोड़ रुपये रहा था। वही अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व करीब 88 प्रतिशत बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 772 करोड़ रुपये रहा था।

पेटीएम ने कहा, "चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 89 प्रतिशत बढ़ गया और दूसरी तिमाही की तुलना में यह 34 प्रतिशत बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गई। मर्चेंट भुगतान में दर्ज की गई वृद्धि से परिचालन राजस्व बढ़ा।" इसके अलावा 31 दिसंबर 2021-22 को समाप्त तिमाही में उपभोक्ताओं को पेटीएम की भुगतान सेवाएं 254 करोड़ रुपये से 60 प्रतिशत बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गईं। वही व्यापारियों को भुगतान सेवाएं समीक्षाधीन तिमाही में 269 करोड़ रुपये से दोगुनी से अधिक 586 करोड़ रुपये हो गईं।


Edited by:Hitesh

Latest News