बडी स्क्रीन और अच्छे फीचर वाले है ये लैपटॉप्स

  • बडी स्क्रीन और अच्छे फीचर वाले है ये लैपटॉप्स
You Are HereGadgets
Saturday, January 13, 2018-4:39 PM

जालंधरः  दमदार फीचर्स से लैस लैपटॉप तो हर कोई लेना चाहता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी कंप्यूजन ये होती है कि लैपटॉप लिया कौन-सा जाए। कई यूजर्स कम कीमत में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो कई यूजर्स लैपटॉप के लिए ज्यादा कीमत भी देने को तैयार हैं। आज हम आपको ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे जो अच्छे फीचर्स से लैस तो है ही साथ काफी भरोसेमंद भी है। ये भारत में मिलें वाले बेस्ट लैपटॉप्स हैं, जिनकी प्राइस रेंज अलग-अलग है।

 

एचपी 15-G002AX

इसमें आपको क्वैड-कोर AMD प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें AMD रडोन HD 8570M 2GB DDR3 ग्राफ़िक्स भी दिया गया है। इसमें विंडोज 8.1 64-बिट ओएस, ड्यूल-HD ऑडियो स्पीकर, और बाकि कुछ कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं। आप इसको लेकर इसकी रैम को 8GB तक बढ़ा कर इसको एक पावरफुल लैपटॉप बना सकते हैं।इसकी कीमत 35 हज़ार रूपए है।

 

ऐसर एस्पायर E1-572

इसमें 15-इंच की स्क्रीन दी गई है और ये 40 हज़ार रूपए में मिलने वाला एक अच्छा लैपटॉप है। ये भारी नहीं है और इसमें आपकी बढ़िया स्पीक्स और नंबर पैड वाला फुल कीबोर्ड मिल जाता है।
 

डैल इनस्पिरोन 15 5547

इसमें आपको फुल-HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7 चिप, 8GB रैम, 1TB HDD और AMD रडोन HD R7 M265 ग्राफ़िक्स के साथ ही 2GB रैम मिलती है. ये अपनी कीमत की तुलना में एक बढ़िया लैपटॉप है।


Latest News