गूगल असिस्टेंट में बच्चों के लिए शामिल हुए ये नए फीचर्स

  • गूगल असिस्टेंट में बच्चों के लिए शामिल हुए ये नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, October 26, 2017-9:34 PM

जालंधर- गूगल असिस्टेंट में बच्चों के मनोरंजन के लिए 50 से ज्यादा गेम और कई फीचर शामिल किए गए हैं। ये सभी गेम व फीचर एंड्रायड फोन और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर पर काम करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अपडेट नए गेम, एक्टिविटीज, कहानी जैसे कई फीचर जोड़े गए हैं। इनमे म्यूजिकल चेयर्स, फ्रीज टैग, साइंस ट्रिविया, सहित डिज्नी-थीम वाले खेल और बच्चों की कहानियो को शामिल किया गया है।

 

गूगल के मुताबिक, असिस्टेंट अब वयस्कों की तरह बच्चों की आवाज पहचानने में पहले से बेहतर है। यह दोनों आवाज़ों के बीच अंतर करने में सक्षम होगा ताकि यह प्रत्येक व्यक्ति के प्रतिक्रियाओं को गूगल ठीक तरह से कस्टमाइज कर सकेगा।

 

इसके अलावा बच्चे इन फीचर का आसानी से यूज़ कर सके इसके लिए गूगल ने इन्हें काफी यूज़र फ्रेंडली बनाया है। गूगल अस्सिस्टेंट बच्चों की आवाज़ आसानी से पहचान सके, इसके लिए कुछ नए अपडेट भी किए गए हैं।
 


Latest News