Monday, October 22, 2018-1:36 PM
गैजेट डेस्क- मार्केट में लोगों को अपनी और अाकर्षित करने के लिए HMD ग्लोबल ने नोकिया के कई स्मार्टफोन्स की कीमतें घटा दी है। जिन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गई है उनके नाम Nokia 8 Sirocco, Nokia 6.1, Nokia 5.1 और Nokia 3.1 हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की कीमत 1,000 रुपए और 1,500 रुपए तक घटाई गई है तो वहीं फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 13,000 रुपए तक कम कर दी गई है। अाइए जानते हैं इनके बारे में...
Nokia 3.1
कीमतों में बदलाव के बाद इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 10,999 रुपए हो गई है, वहीं इसकी पुरानी कीमत 11,999 रुपए थी। यानी इसकी कीमत 1,000 रुपए कम कर दी गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_32_1777046105-ll.jpg)
Nokia 5.1
इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 1,500 रुपए की कटौती के बाद 10,999 रुपए हो गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_33_451772610f-ll.jpg)
Nokia 6.1
इसके 3GB/ 32GB वेरिएंट में 1,500 रुपए और 4GB/ 64GB वेरिएंट में 1,000 रुपए की कटौती की गई है। अब इनकी नई कीमत क्रमश: 13,499 रुपए और 16,499 रुपए हैं.
Nokia 8 Sirocco
फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco की बात करें तो इसमें 13,000 रुपए की बड़ी कटौती की गई है। लांच के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपए रखी गई थी, वहीं अब इसकी नई कीमत 36,999 रुपए हो गई है। एेसे में देखना दिलचस्प होगा कि कीमतों में कई गई कटौती के बाद मार्केट से कंपनी को कैसा रिस्पांस मिलता है।
Edited by:Jeevan