इस साल भारत में लांच होंगी KTM की ये पावरफुल बाइक्स

  • इस साल भारत में लांच होंगी KTM की ये पावरफुल बाइक्स
You Are HereGadgets
Saturday, January 5, 2019-1:54 PM

ऑटो डेस्क- भारतीय ऑटोमार्केट में KTM की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। वहीं युवा वर्ग में KTM की बाइक्स का काफी क्रेज है। कंपनी ने साल 2018 के अंत में ड्यूक 125 भारत में लांच किया है। जानकारी के मुताबिक इस साल यानी 2019 में भी कंपनी कई नए मॉडल्स भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariKtm Rc 250

इस साल यह बाइक भारत में लांच की जा सकती है। आरसी 250 में ड्यूक 250 वाला 248.8 cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 30 bhp का पावर और 24 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस फुल-फेयर्ड बाइक की कीमत 2.10 लाख से 2.30 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।

PunjabKesariKtm 390 adventure 

टेस्टिंग के दौरान इसकी तस्वीरें भी हाल ही में लीक हुई थीं। इसमें 373 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। केटीएम की इस बाइक में नया रियर सबफ्रेम, ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और ड्यूल परपज टायर मिलेगा। इसकी टक्कर BMW G 310 GS और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स से होगी। इस बाइक की कीमत लगभग 3 लाख रुपए कीमत के आसपास हो सकती है। 

PunjabKesariKTM 790 Duke

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे साल 2019 की पहली छमाही के आसपास लांच कर सकती है। इस मिडलवेट नेक्ड स्ट्रीटफाइटर बाइक में 799 cc, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 105 bhp का पावर और 86 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें मोटरसाइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-स्लिप रेगुलेशन और कॉर्निंग एबीएस जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 7 लाख रुपए के आसापास हो सकती है। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News