आज से बंद हो जाएगी इन SIM cards पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल, मोबाइल यूजर दें ध्यान

  • आज से बंद हो जाएगी इन SIM cards पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल, मोबाइल यूजर दें ध्यान
You Are HereGadgets
Thursday, January 20, 2022-11:35 AM

गैजेट डेस्क: दूरसंचार विभाग ने पिछले साल 7 दिसंबर को 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने की छूट को खत्म किया था। उस समय कहा गया था कि अगर यूजर के नाम पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड काम कर रही हैं तो उसे इनको लेकर वेरिफिकेशन करानी होगी जिसको लेकर 45 दिनों का वक्त दिया गया था। यह समयसीमा आज यानी 20 जनवरी 2022 से खत्म हो रही है। ऐसे में अब जिन यूजर्स के नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड काम कर रही हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा।

इन सिम कार्ड्स को किया जाएगा बंद
DoT ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया था कि जिन यूजर्स के नाम पर 9 से ज्यादा सिम काम कर रही हैं अगर ये यूजर वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं तो ऐसे यूजर के सिम कार्ड की 30 दिनों में आउटगोइंग कॉल और 45 दिनों में इनकमिंग कॉल बंद कर दी जाए। साथ ही सिम को 60 दिनों के भीतर पूरी तरह से बंद करने का आदेश 7 दिसंबर को दिया गया था। इनके अलावा इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार हुए लोग और विकलांग व्यक्तियों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय देने का ऐलान भी किया गया था।

 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News