Infocus के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे है कई शानदार अॉफर

  • Infocus के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे है कई शानदार अॉफर
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-5:38 PM

जालंधरः अॉनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पर Infocus स्मार्टफोन कंपनी अपने कई स्मार्टफोन्स पर अॉफर दे रही है। बता दें कि यह अ़ॉफर कार्निवाल 19 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा। जिसमें इंडसइंड बैंक कार्डधारक को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा। इसमें यूजर्स इनफोकस के स्मार्टफोन पर 3,000 रुपए तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं यदि आप Induslnd क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स हैं तो आपको खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा

 

Infocus Vision 3

इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए है, वहीं, अब आप इसे 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं इस पर ईएमआई आॅप्शन भी उपलब्ध है।

 

InFocus Snap 4

इसकी कीमत 9,999 रुपए और एमआरपी 11,999 रुपए दी गई है किंतु आॅफर और डिस्काउंट के बाद इसे 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। 

 

InFocus Turbo 5

इस स्मार्टफोन के 16जीबी वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए है किंतु Amazon Infocus Carnival में इसे 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

 

InFocus Epic 1

इस स्मार्टफोन की कीमत एमआरपी 9,999 रुपए दी गई है। इस स्मार्टफोन को 2,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि अमेजन इंडिया पर इसकी एमआरपी 9,999 रुपए दी गई है।