Facebook जुलाई में लांच कर सकती है अपने दो नए स्मार्ट स्पीकर

  • Facebook जुलाई में लांच कर सकती है अपने दो नए स्मार्ट स्पीकर
You Are HereGadgets
Tuesday, February 20, 2018-1:13 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग फेसबुक का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं अब कंपनी स्मार्ट स्पीकर्स की दुनिया में कदम रखने जा रही है और इस साल जुलाई तक दो स्मार्ट स्पीकर्स मार्केट में पेश कर सकती है, जिनका कोडनेम Aloha और Fiona है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, Aloha मॉडल दोनों प्रोडक्ट्स में से सबसे ज्यादा महंगा होगा और इसे पोर्टल नाम से सेल किया जा सकता है। इसमें यूजर की पहचान करने के लिए वॉयस और फेशियल रिकग्निशन फीचर दिया जाएगा और इसमें वाइड एंगल लेंस के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया होगा।

 

वहीं फेसबुक ने कथित तौर पर सोनी और यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ साझेदारी भी की है, ताकी डिवाइस में म्यूजिक के फंक्शन भी डाले जा सकें। बता दें कि कंपनी इन स्पीकर्स को पहले मई में लांच करने की तैयारी में थी लेकिन ऑडियो क्वालिटी में सुधार लाने के लिए लॉन्चिंग को जुलाई तक आगे बढ़ाया गया है।