Idea इस स्मार्टफोन पर दे रही है 1,500 रुपए का कैशबैक

  • Idea इस स्मार्टफोन पर दे रही है 1,500 रुपए का कैशबैक
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-6:41 PM

जालंधर- यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने पैनासोनिक के साथ समझौता किया है। इसके तहत स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अाइडिया के इस नए अॉफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को पैनासोनिक पी100 स्मार्टफोन खरीदना होगा। अाइए जानते हैं इस नए कैशबैक अॉफर के बारे में...

 

कैशबैक ऑफर

पैनासोनिक पी100 स्मार्टफोन के 1 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 5,299 रुपए है। वहीं इसका 2 जीबी वेरिएंट बाज़ार में 5,999 रुपए कीमत में उपलब्ध है। कैशबैक लागू होने के बाद इनकी कीमतें क्रमश 3,799 रुपए और 4,499 रुपए है। अॉफर के तहत यूज़र को पहले 12 महीने में 300 रुपए और अगले 12 महीने में 1,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

 

बता दें कि इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठाने के लिए आइडिया के यूज़र को पहले 12 महीनों के भीतर 2,500 रुपए का रिचार्ज करना होगा और इतना ही रिचार्ज अगले 12 महीने के लिए भी करना होगा।