Google app में शामिल हुअा यह नया फीचर

  • Google app में शामिल हुअा यह नया फीचर
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-7:06 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपनी गूगल एप्प के लिए एक नए फीचर को जारी किया है। यह नया फीचर गूगल एप्प में लिए हुए स्क्रीनशॉट को एडिट करने और उन्हें शेयर करने को आसान बनाता है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में अपनी एप्प के लिए इस नए बिल्ट इन स्क्रीनशॉट एडिटर का परीक्षण करना शुरू कर दिया था। हांलाकि यह फीचर अभी केवल गूगल एप्प की बीटा वर्जन 7.21 में ही उपलब्ध है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस जल्द ही पब्लिक के लिए भी रोलआउट कर सकती है। 

 

एेसे करें इस्तेमाल

इसे उपयोग करने के लिए अकाउंट एंड प्राइवेसी पर जाएं, ‘Edit and share screenshots’ नामक एक नया टॉगल लिस्ट के अंत में मौजूद होगा। एक बार जब आप यह इनेबल करते हैं, तो प्रत्येक बार जब आप स्क्रीनशॉट लेते हैं, तो आपको पृष्ठ के निचले पैनल पर एडिट या शेयर करने का विकल्प दिखाई देगा।

 

इसके बाद जब आप एडिटपर टैप करते हैं, तो गूगल क्रोप और डूडल सहित विकल्पों के साथ बेसिक एडिटर को ओपन करेगा। स्क्रीनशॉट को ठीक करने के बाद, आप इमेज को सेव करने के लिए चेकमार्क पर टैप करना चुन सकते हैं।