फेक न्यूज को रोकने के लिए Google ने उठाया ये कदम

  • फेक न्यूज को रोकने के लिए Google ने उठाया ये कदम
You Are HereGadgets
Monday, December 18, 2017-4:46 PM

जालंधर- टैक जाएंट गूगल ने फेक न्यूज को रोकने के लिए एक नया कदम उठाया जिसमें गूगल ने अपनी न्यूज के लिए गाइडलाइन्स को अपडेट किया है। गूगल ने अपने गाइडलाइन पेज पर एक नया पॉइंट जोड़ा गया है जिसमें गूगल ने कहा है कि न्यूज वेबसाइट को अपनी ऑरिजनल लोकेशन नहीं छिपानी चाहिए। अगर कोई वेबसाइट अपनी लोकेशन को छिपाती है तो उसे गूगल न्यूज पर नहीं दिखाया जाएगा।

 

बता दें कि इससे पहले भी गूगल ने इसी साल अपने सर्च इंजन पर फेक न्यूज रोकने के लिए पहला टूल लाया था। जिसमें गूगल ने अपने यूजर्स को यह सुविधा दी है कि वे इसके ऑटो कंप्लीट फंक्शन के जरिए गलत तथ्यों पर आधारित और नफरत फैलाने वाले कॉन्टेंट की शिकायत कर सकते हैं। अब देखना होगा कि गूगल के इस नए फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News