13MP कैमरे और 3000mAh बैटरी के साथ लांच हुअा यह बजट स्मार्टफोन

  • 13MP कैमरे और 3000mAh बैटरी के साथ लांच हुअा यह बजट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, September 18, 2018-2:04 PM

गैजेट डेस्क- iVoomi की सब-ब्रांड कंपनी Innelo ने भारत में अपने नए Innelo 1 स्मार्टफोन को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 5.86 इंच की HD+ डिस्प्ले, फेस अनलॉक फीचर, नॉच डिस्प्ले और एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपए रखी है जो इसे काफी खास बना रही है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, प्लेटिनियम गोल्ड, पेसिफिक ब्लू और पर्शियन रेड में मिलेगा।

PunjabKesariInnelo 1 के स्पेसिफिकेसन्स

इस नए स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80 फीसदी है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास लगाया गया है। यह डिवाइस  MediaTek MT6737H क्वार्ड-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस फोन में कंपनी ने 3000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है। 

PunjabKesari
इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सैमसंग रियर सेंसर दिया गया है। यह 5P लेंस और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।यह कैमरा पोट्रियट मोड और ब्यूटी मोड सपोर्ट करता है।वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस + GLONASS और 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।


Edited by:Jeevan

Latest News