Thursday, April 23, 2020-12:37 PM
गैजेट डैस्क: रोबोट्स और इंसान में सबसे बड़ा फर्क यह है कि इंसान में इमोशंस होते हैं जोकि रोबोट्स में नहीं होते। इंसान खुशी या गम का एहसास करता है जबकि रोबोट में ऐसी फीलिंग्स नहीं होतीं। इसी बात पर ध्यान देते हुए वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा Affetto रोबॉट तैयार किया है, जिसे न सिर्फ दर्द का एहसास होता है बल्कि चोट पहुंचाने पर वह रोता भी है। इस रोबोट को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और आने वाले वक्त में रोबोट्स को एहसास भी होगा कि वे जिंदा हैं।
जापान में वैज्ञानिकों ने इस रोबोट को खास तौर पर प्रोग्राम किया है जिससे दर्द होने पर यह रोता भी है। छोटे बच्चे जैसे दिखने वाले Affetto रोबॉट के सिंथेटिक स्किन पर इलेक्ट्रिक चार्ज अप्लाई करते ही दर्द का एहसास इसके चेहरे पर आ जाता है।
ओसाका यूनिवर्सिटी की टीम ने इसे तैयार किया है। यहां के रिसर्चर्स का कहना है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। अगर रोबॉट्स इंसानों की तरह ही भावनाएं समझ पाएंगे तो इंसान भी उनसे बेहतर जुड़ाव महसूस करेंगे।
Edited by:Hitesh