बैग की तरह फोल्ड हो सकता है यह इलैक्ट्रिक स्कूटर

  • बैग की तरह फोल्ड हो सकता है यह इलैक्ट्रिक स्कूटर
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-3:23 PM

जालंधर: इलैक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया भर में हर वर्ग के लोग काफी पसंद करते हैं। ये स्कूटर बिना पॉल्यूशन के कम समय के रास्ते को तय करने में मदद करते हैं। इनमें नई तकनीक व फीचर्स को जोडऩे के लक्ष्य से मर्केन व्हील्स कंपनी ने थ्री व्हील सस्पैंशन सिस्टम व शार्प डिजाइन के साथ नया फोल्डेबल इलैक्ट्रिक स्कूटर बनाया है जिसे आप किसी सूटकेस की तरह भी अपने साथ लेकर आसानी से घूम सकते हैं। 

अधिकतम स्पीड 35 km/h 

इस ट्रांसबोर्ड इलैक्ट्रिक स्कूटर को काफी हद तक MUV-eस्कूटर्स की तरह बनाया गया है। स्कूटर के फ्रंट में 10 इंच के टायर्स व रियर में 8 इंच का टायर लगा है। इस सैल्फ बैलेसिंग स्कूटर में 500 W 48 V मोटर लगी है जो सिंगल  व्हील से अटैच की गई है। यह मोटर 22mph (35km/h) की स्पीड से ट्रांसबोर्ड इलैक्ट्रिक स्कूटर चलाने में मदद करती है। 

एक चार्ज से चलेगा 40 किलोमीटर 

इसकी निर्माता कम्पनी मर्केन व्हील्स ने जानकारी देते हुए कहा है कि इसमें लगी 8.6 Ah LG लिथियम आयन बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 25 मील (करीब 40 किलोमीटर) तक का रासता तय करने में मदद करेगी। यह बैटरी 6 घंटों में फुल चार्ज होगी। 

खास डिजाइन

इसके डिजाइन को एल्यूमीनियम अलॉय फ्रेम व पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है। इस 21 किलोग्राम वजन के इलैक्ट्रिक स्कूटर में LED स्क्रीन लगी है जो हैंडलबार पर डाटा को शो करती है। इसके अलावा इसके रियर पर फुट ब्रेक्स दी गई हैं जो इसे सेफ्ली रोकने में मदद करती हैं।
 


Latest News