4GB RAM के साथ कल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा नूबिया m2 स्मार्टफोन

  • 4GB RAM के साथ कल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा नूबिया m2 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-3:26 PM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन नूबिया m2 स्मार्टफोन को भारत में एक्सक्लूसिव रूप से ‘एमेजन प्राइम डे’ पर लांच किया है। इसकी कीमत 22,999 रुपए होगी। ये स्मार्टफोन 10 जुलाई की शाम 6 बजे से 11 जुलाई की आधी रात तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 ओएस है जो कंपनी के ओएस नूबिया UI 4.0 पर चलता है। इस डिवाइस में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्लस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4 जीबी रैम दी गई है।ये 64 जीबी और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है. जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, टाइप-सी और जीपीएस कनेक्टीविटी की गई है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 3630mAh की बैटरी दी गई है।


Latest News