डाटा चोरी करता है फेसबुक का यह लिंक, गलती से भी न करें क्लिक

  • डाटा चोरी करता है फेसबुक का यह लिंक, गलती से भी न करें क्लिक
You Are HereGadgets
Thursday, August 31, 2017-1:43 PM

जालंधरः अगर आप फेसबुक यूजर्स है तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल, कैसपर्सकी लैब के एक रिसर्चर ने एक मालवेयर के बारे में पता लगाया है जो फेसबुक मेसेंजर के माधयम से आपके फोन और कंप्यूटर पर वायरस अटैक करता है। बता दें कि साइबर एक्सपर्ट इस वायरस के बारे में पता लगाने में सक्षम नहीं है। यहां तक कि एक्सपर्ट यह भी पता नहीं लगा सके हैं कि यह वायरस कैसे फैल रहा है।

 

खबरों की मानें तो यह वायरस क्रेडेंशियल्स, हाइजैक हुए ब्राउजर या क्लिक-जैकिंग के द्वारा फ़ैल रहा है। यह वायरस एक वीडियो मैसेज के माध्यम से आपके फेसबुक अकाउंट पर आता है। इस वीडियो का नाम डेविड है। ऐसे में इस वायरस से बचने के लिए आप अनजान लिंक को खोलने से बचे। अगर आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपका डाटा चोरी हो सकता है।


Latest News