आने वाले समय में Free Fire को टक्कर देगी यह मेड इन इंडिया मोबाइल गेम

  • आने वाले समय में Free Fire को टक्कर देगी यह मेड इन इंडिया मोबाइल गेम
You Are HereGadgets
Friday, February 4, 2022-6:42 PM

गैजेट डेस्क: भारत में Free Fire काफी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बन गई है, लेकिन अब इसे रिप्लेस करने के लिए एक नई मेड इन इंडिया मोबाइल गेम लॉन्च होने वाली है। पुणे बेस्ड गेम स्टूडियो SuperGaming ने बैटल रॉयल मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में एंट्री करने की घोषणा कर दी है। इस भारतीय गेम का नाम Indus Battle Royale रखा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। सिर्फ ये जानकारी सामने आई है कि इस गेम को 2022 यानी कि इसी साल पेश किया जाएगा।

SuperGaming ने इस गेम को लेकर एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी बनाई है। वेबसाइट पर बताया गया है कि Indus दुनिया के लिए एक मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम होगी। इसे मोबाइल, पीसी और कंसोल्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News