अभी फोन से डिलीट कर दे यह खतरनाक मोबइल एप्प, 40 करोड़ हो चुके हैं डाउनलोड्स

  • अभी फोन से डिलीट कर दे यह खतरनाक मोबइल एप्प, 40 करोड़ हो चुके हैं डाउनलोड्स
You Are HereGadgets
Monday, June 8, 2020-9:36 AM

गैजेट डैस्क: फर्जी और मैलिशियस एप्स के जरिए स्मार्टफोन यूजर्स को चूना लगाने के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एक एप्प के बारे में बताया गया है जिसे करोडों लोग डाउनलोड कर चुके है, लेकिन यह एप्प आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है, इसी लिए इसे फोन से हटाने की सलाह दी गई है। इस एप्प का नाम Snaptube है, जिसे वीडियो डाउनलोडर एप्प के तौर पर उपयोग किया जाता है।

ht TECH की रिपोर्ट के मुताबिक डाउनलोड होने के बाद यह एप्प बिना परमिशन के ही यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए साइन-अप करवा देती है। इसके अलावा लोगों से विज्ञापनों पर क्लिक भी करा देती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल 7 करोड़ से ज्यादा फ्रॉड ट्रांजेक्शन स्नैपट्यूब एप्प के जरिए हुई हैं और इस साल भी अब तक 3.2 फ्रॉड ट्रांजेक्शन सामने आ चुकी हैं। इसी लिए आपको इस एप्प को फोन से अभी रिमूव करने की सलाह दी जाती है। Upstream की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में पिछले सालों के मुकाबले दोगुनी मैलिशस एंड्रॉयड एप्स सामने आ चुकी हैं। ऐसे में आपको सतर्कता से मोबाइल का उपयोग करने की सख्त जरूरत है।

 


Edited by:Hitesh