वैज्ञानिकों ने परफेक्ट सेल्फी के लिए बनाया यह नया एप्प

  • वैज्ञानिकों ने परफेक्ट सेल्फी के लिए बनाया यह नया एप्प
You Are HereGadgets
Thursday, August 3, 2017-8:23 PM

जालंधर- लोगो में सेल्फी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब वैज्ञानिकों ने एक एेसा नया स्मार्टफोन एप्प तैयार किया है जिससे लोग परफेक्ट सेल्फी लेने की कला सीखेंगे। इस एप्प के द्वारा यूजर को यह पता चल जाएगा कि कहां कैमरा पोजिशन करने पर उसे बेस्ट शॉट मिल पाएगा। कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी में प्रफेसर डैन वोगल ने कहा, 'सेल्फी के जरिए लोग खुद को और अपने अनुभवों को जाहिर कर रहे हैं। बस फर्क यह है कि सभी सेल्फी एक जैसी नहीं होतीं। दूसरे एप्स आपके फोटो को क्लिक होने के बाद ठीक करते हैं जबकि यह सिस्टम डायरेक्शन देता है जिससे यूजर को पता चलता है कि उसकी फोटो कैसे बेहतर हो सकती है।'

ऐलगॉरिथम को डिवेलप करने में वोगल और वाटरलू यूनिवर्सिटी के पूर्व मास्टर्स स्टूडेंट किफान ली ने 'सामान्य' दिखने वाले लोगं के 3डी स्कैन लिए। उन्होंने हजारों वर्चुअल स्मार्टफोन कैमरे और कम्प्यूटर जेनरेटेड लाइटिंग के कोड लिखकर कई सारी वर्चुअल सेल्फी लीं। इससे उन्हें कई सारे कॉम्पोजिशन प्रिंसिपल्स को एक्सप्लोर करने का मौका मिला जिसमें लाइटिंग डायरेक्शन, फेस पजिशन और फेस साइज शामिल थे। उसके बाद उन्होंने एक सामान्य कैमरा एप्प और इस ऐलगॉरिथम वाले कैमरा एप्प से तस्वीरें लीं। और ऑनलाइन रेटिंग्स से पता चला कि नए एप्प से ली गईं सेल्फीज़ में 26% का इम्प्रूवमेंट था।

इसके अलावा उन्होने कहा कि, 'यह तो बस शुरुआत है। हम ऐसे आयामों पर भी काम कर रहे हैं जब एप्प हेयरस्टाइल, स्माइल का तरीका या आपके पहने हुए कपड़ों पर भी आपको गाइड करेगा।'
 


Latest News