सुसाइड करने वाले लोगों की जान बचाएगी Facebook की यह नई पहल

  • सुसाइड करने वाले लोगों की जान बचाएगी Facebook की यह नई पहल
You Are HereGadgets
Wednesday, November 29, 2017-12:48 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ऐसी तकनीक तैयार करेगी जो लोगों के फेसबुक अकाउंट से ये पता लगा लेंगे कि किस शख्स में सुसाइट करने की प्रवृति पनप रही है। कंपनी ने कहा कि वो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों के कमेंट, पोस्ट, शेयरिंग और यहां तक कि फेसबुक लाइव वीडियो की जांच करके ये पता लगा लेगा कि कहीं वो सुसाइड करने की तैयारी में तो नहीं है। इतना ही नहीं इस टूल की मदद से आत्महत्या करने की प्रवृति वाले लोगों को फेसबुक सही गाइडेंस भी प्रदान करेगा जिसमें मनोवैज्ञानिक से संपर्क करना या फिर किसी दोस्त को जानकारी देने जैसी मदद शामिल है।  

 

सुसाइड के मामलों की जांच के लिए फेसबुक ने एक अलग टीम बनाई है जिन्हें इन संदेशों को समझने की खास ट्रेनिंग दी गई है। कंपनी ने कहा कि हम एआई तकनीक की मदद से उन पोस्ट और वीडियोज को अलग करते हैं जिसे टीम ने संदिग्ध होने के चलते मार्क किया होता है। इसके बाद फिर ऐसे परेशान और हताश लोगों के लिए सही मदद जुटाने का काम किया जाता है, जिससे उनकी परेशानी का हल मिल सके। अब देखना होगा कि फेसबुक की इस नई पहल को असल में कितनी सफलता मिलती है।
 


Latest News