ऑस्ट्रेलिया में अब बैंकों और टैलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़ेगी फेशियल रिकोगनाइजेशन तकनीक

  • ऑस्ट्रेलिया में अब बैंकों और टैलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़ेगी फेशियल रिकोगनाइजेशन तकनीक
You Are HereGadgets
Tuesday, November 28, 2017-6:34 PM

जालंधर : डाटा चोरी को लेकर कई तरह की खबरे सामने आ रही हैं जिनमें स्मार्टफोन व एप्प के जरिए डाटा चोरी होने की बात कही गई है। इन्हीं बातों पर ध्यान देते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार दुनिया में सबसे पहले फेशियल रिकोगनाइजेशन तकनीक को टैलीकोम्स और बैंक्स में शुरू करने की योजना बना रही है। द गार्डियन को ऐसे डाक्यूमेंट्स मिले हैं जिनमें बताया गया है कि देश के अटार्नी जनरल कार्यालय ने टैलीकोम्स और बैंक्स को वर्ष 2018 तक फेशियल रिकोगनाइजेशन तकनीक पर टैस्ट शुरू करने की बात कही है। माना जा रहा है कि यह तकनीक फ्रॉड से बचने व कस्टमर्स को वैरीफाई करने के लिए काफी काम की साबित होगी।

 


आपको बता दें कि लाइसेंस और पासपोर्ट बनवाते समय तस्वीर क्लिक करवाने के जैसी प्रक्रिया करने पर फेशियल रिकोगनाइजेशन तकनीक काम करेगी और यूजर को उसके अकाऊंट से जुड़ी सभी तरह की परमिशन्स दे देगी। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने प्राइवेसी को बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर ही यह अहम कदम उठाया है। सरकार दुनिया को बताना चाहती है कि प्राइवेसी के मामले में वह सब से आगे चल रही है। 


Latest News