Tuesday, November 28, 2017-6:40 PM
जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन हॉनर वी10 लांच कर दिया है। हॉनर वी10 की ख़ासियत इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप है। अभी फोन को चीन में लांच किया गया है और कंपनी 5 दिसंबर को लंदन में होने वाले एक इवेंट में इसे ग्लोबली लांच करेगी। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ऑरोरा ब्लू, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में पेश किया है।
कीमत
कीमत की बात करें तो हॉनर वी10 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,400 रुपए), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत2,999 चीनी युआन (करीब 29,300 रुपए) है।
वहीं 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपए) रखी है।
स्पेसिफिकेशनंस
इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसका डिस्पले 5.99 इंच, प्रोसेसर ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970, रियर कैमरा 16 MP व 20 MP, फ्रंट कैमरा 16 MP है। इसके अलावा फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 3750 एमएएच बैटरी शामिल की गई है।
कनेक्टिविटी के लिए हॉनर वी10 में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 80211 एसी, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, जीपीस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। वहीं सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।