Tuesday, November 28, 2017-7:15 PM
जालंधर- भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी Ziox ने अपना एक नया स्मार्टफोन Duopix F1 लांच किया है जिसकी कीमत 7,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें शामिल ड्यूल सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें फेस रिकोनाइजेशन फीचर को भी शामिल किया गया है।
जियॉक्स मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा कि बाजार के प्रचलन से तालमेल बिठाते हुए हमने ड्यूअल फ्रंट कैमरे के साथ ड्यूओपिक्स एफ1 लांच किया है।
स्पेसिफिकेशंस
इस डिवाइस का डिस्प्ले 5 इंच, प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर, रैम 2 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 7.0 नॉगट और बैटरी 2,400 एमएएच की है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा है जोकि 8 MP और 2 MP का है। वहीं इसका रियर कैमरा 8 MP का है। अब देखना होगा कि मार्केट से इस फोन को कैसा रिस्पांस मिलता है।