27 अगस्त को भारत में लांच होगी Ducati की यह दमदार बाइक !

  • 27 अगस्त को भारत में लांच होगी Ducati की यह दमदार बाइक !
You Are HereGadgets
Friday, August 24, 2018-10:06 AM

गैजेट डेस्क- दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी भारत में 27 अगस्त 2018 को अपनी दमदार बाइक स्क्रैम्बलर 1100 को लांच कर सकती है। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को डुकाटी के पारंपरिक स्क्रैम्बलर डिजाइन लैंगवेज पर बनाया गया है। इसके इंजन कवर्स, क्लच और अन्य कई पार्ट्स पर एल्युमिनियम फिनिश एक्सेंट्स दिए गए हैं।विदेशों में इसकी बिक्री जारी है और वहां उसे तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसमें स्टैंडर्ड,1100 स्पेशल और 1100 स्पोर्ट शामिल है। अनुमान है कि इन तीनों वेरिएंट को भारत में भी उतारा जाएगा। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 भारत में बिक रही स्क्रैम्बलर 800 से ज्यादा पावरफुल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड बाइक है।

PunjabKesariकीमत 

हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इस बाइक को 11 से 12 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जाएगा। वहीं भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ Thruxton R से होगा।

इंजन

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में 1,079 सीसी का एयर-कूल्ड, L-ट्विन इंजन दिया गया है।  यह इंजन 7,500rpm पर 85bhP की पावर और 4,750rpm पर 88Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्क्रैम्बलर के इस इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर क्लच दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के अगले पहिए में 320mm और पिछले पहिए में 245mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बाइक की ब्रेकिंग शानदार है तथा इसके टायर भी चौड़ें हैं। जिससे राइडर को बेहतर अनुभव मिलेगा।

PunjabKesariअन्य फीचर्स 

डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। जिसमें आपको राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग जैसे कई जैसी कई जानकारियां देखनो को मिलती हैं। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News