Sunday, March 25, 2018-3:21 PM
जालंधरः अगर आाप ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो फेस अनलॉक फीचर से लैस हो और उसकी कीमत भी आपके बजट में हो, तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, आज हम अपनी रिपोर्ट में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो फेस अनलॉक फीचर से लैस तो है ही साथ इनकी कीमत भी 15,000 रुपए से कम है।
क्या है फेस-अनलॉक फीचरः
फेस-रिकग्निशन या फेस-अनलॉक स्मार्टफोन को अनलॉक करने का एक सुरक्षित तरीका है| इस फीचर के जरिये स्मार्टफोन को देखकर अनलॉक किया जा सकता है।
1. रेडमी नोट 5 प्रो:
कीमत- 13,999 रुपए

2. हॉनर 9 लाइट:
कीमत- 14,600 रुपए

3. हॉनर 7X:
कीमत- 12,999 रुपए
