वायरलैस चार्जिंग तकनीक के साथ लैस होगा शाओमी का यह स्मार्टफोन

  • वायरलैस चार्जिंग तकनीक के साथ लैस होगा शाओमी का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-3:00 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में स्पेसिफिकेशंस व कीमत की जानकारी लीक हुई थी, जिसके बारे में चीनी वेबसाइट न्यूजड्राइवर ने जानकारी दी थी। जिसके बाद अब फिर से इसके द्वारा ही इस नए स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार शाओमी Mi 7 वायरलैस चार्जिंग के साथ होगा और इसका ट्रायल प्रोडक्शन चीन के स्प्रिंट फेस्टिवल से पहले ही शुरू हो जाएगा।

 

जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी Mi 7 में शायद वो ब्रॉडकॉम चिप व NXP ट्रांसमिटर होगा जिससे वायरलैस चार्जिंग हो पाती है। वहीं इससे पहले शाओमी Mi 7 वायरलैस पावर कॉन्जॉरटियम (WPC) मेंबर लिस्ट पर लिस्ट देखा गया था, जोकि इस ओर ही इशारा करती है कि ये नया स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा। यह कंपनी का पहला वायरलैस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग का मतलब है कि इसका बैक पैनल ग्लास के साथ होगा। उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन कंपनी अगले साल फरवरी के समय बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस(MWC) के दौरान पेश होगा।


Latest News