10 लाख फोटोज और 2 हजार HD मूवीज को स्टोर करेगा यह स्मार्टफोन!

  • 10 लाख फोटोज और 2 हजार HD मूवीज को स्टोर करेगा यह स्मार्टफोन!
You Are HereGadgets
Friday, May 18, 2018-9:57 PM

जालंधर- चीनी नेटवर्किंग वेबसाइट वीबो पर लेनोवो के वाइस प्रेसिडेंट चैंग चेंग ने एक टीजर जारी किया है। इसमें लेनोवो के आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 4TB मेमोरी के साथ आने वाला है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट का दावा है कि इस फोन में 10 लाख फोटोज सेव हो सकती हैं और इसके साथ ही इस फोन में 2 हजार HD मूवीज भी आ सकती हैं। बता दें कि लेनोवो के इस स्मार्टफोन का नाम Lenovo Z5 होगा।

 

स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपिसिटी को लेकर यूजर्स काफी परेशान रहते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन्स में मेमोरी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है लेकिन कई लोगों को इतनी स्टोरेज भी कम लगती है। ऐसे यूजर्स के लिए लेनोवो का यह स्मार्टफोन बेहद उपयोगी साबित होगा।

 

अापको बता दें कि इससे पहले लेनोवो के इस स्मार्टफोन के बारे में यह खबर अाई थी कि यह नैरो बॉटम बेजल्स के साथ आएगा और कंपनी इस 14 जून को लांच करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।  
 


Latest News