फ्रंट डुअल कैमरे के साथ लांच हुए Vivo के यह दो स्मार्टफोन, जानेें कीमत

  • फ्रंट डुअल कैमरे के साथ लांच हुए Vivo के यह दो स्मार्टफोन, जानेें कीमत
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-2:32 PM

जालंधरः चीनी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी वीवो ने कल यानि गुरूवार को अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo X9s और Vivo X9s Plus को चीन में लांच कर दिए है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने Vivo X9s की कीमत 25,500 रुपए और Vivo X9s Plus की कीमत 28,500 रुपए रखी है। इन दोनों स्मार्टफोन में सबसे खास बात तो यह है कि इनमें फ्रंट डुअल कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि अपर्चर को एफ/0.95 से एफ/1.6 पर एडजस्ट किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, 1/2.8 इंच सेंसर, पीडीएएफ से लैस है। दोनों डिवाइस डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं।

vivo x9s

वीवो एक्स9एस में 5.5 इंच फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। वीवो एक्स9 में एके4376 ऑडियो चिप है जिससे हाई-फाई साउंड आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलते हैं। 

vivo x9s plus 

वीवो एक्स9एस प्लस में थोड़ा बडड़ा 5.85 इंच डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन और 380 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। इस फोन में 1.95 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू है। जबकि वीवो एक्स9एस प्लस में ईएस9016 और ईएस9603 हाई-फाई चिप है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलते हैं।


Latest News