दमदार फीचर्स से लैस है Honor 8 Pro स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

  • दमदार फीचर्स से लैस है Honor 8 Pro स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-2:24 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब Honor ने अपना नया स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत  29,999 रुपए रखी है। हॉनर 8 प्रो अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए 10 जुलाई से प्राइम डे सेल में मिलेगा। इसके अलावा अगर आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप 15 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर पा सकते हैं। आपको बता दें कि अमेज़न इंडिया से नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के तहत इस फोन को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वोडाफोन यूज़र को पांच महीने के लिए 45 जीबी डेटा का भी ऑफर है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Honor 8 Pro स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। भारत में इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 4जी वीओएलटीई के अलावा यह फोन वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News