Monday, July 10, 2017-2:09 PM
जालंधरः एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अब एक और नाम जुड़ गया है। यह एक डेज़र बाइक है जिसका नाम डूकाटी Mach 2.0 है। यह कॉम्प्लेर बाइक स्केरबैबलर का ही दूसरा रूप है और इस रेंज में यह भी उतार दिया गया है। स्केपबेलर बाइक को 2015 में उतार दिया गया था और इसे दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था। इसके चलते इस मोटरसाइकिल को भी पसंद किया जा सकता है। हाल ही में इस नई मोटरसाइकिल को फ्रांस में चल रही व्हीलस एंड वेवस फेस्टिवल में पेश किया गया था।
डिजाइन की बात करें तो डुकाटी की इस डैजरट बाइक में लोअर हैंडलवार दिये गए है। एक्जीस्ट ब्लैक फ़ीनिश में है। सीट फ्लैट ट्रैक प्रो मॉडल स्टाइल में ब्लैक फ़ीनिश कलर में दी गई है। पावर की बात करें तो इसमें 803cc का एेयरकूलड एल- टविन इंजन देखने को मिलेगा। यहीं इंजन सकरैंबलर रेंज की सभी बाइक में दिया गया है। यह इंजन 75bhp की पावर के साथ 68Nm का टारक जनरेंट करता है। 6 स्पीड गियरबॉकस को इस मशीन के साथ जोडा गया है। जल्द ही इस बाइक को बिक्री के लिेए उपलब्ध करवा दिय़ा जाएगा।