कम कीमत में मिल रहें है 3 खास फीचर्स वाले 4जी स्मार्टफोन, जानिए कीमत

  • कम कीमत में मिल रहें है 3 खास फीचर्स वाले 4जी स्मार्टफोन, जानिए कीमत
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-2:17 PM

जालंधर - अाजकल हर किसी के पास 4जी स्मार्टफोन है। हालांकि 5G सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अभी हमें कुछ वक्त और इंतजार करना होगा। लेकिन 4G सेवाएं अब भारत में उपलब्ध हैं। खासतौर से इसका श्रेय रिलायंस जियो को दिया जा सकता है। इस कंपनी ने न केवल भारतीय टेलिकॉम सेक्टर की पूरी शकल ही बदल दी, बल्कि आम यूजर्स को 4G इस्तेमाल करने के लिए आकर्षित व प्रेरित भी किया है। 4G या वायरलेस डाटा ट्रांसमिशन नेटवर्क की चौथी जेनरेशन रोजाना के मोबाइल ऑपरेशन के लिए ज्यादा बैंडविड्थ और तेज स्पीड देता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे 3 बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं जो बेस्ट 4G सपोर्ट प्रदान करते हैं।

शाओमी रेडमी नोट 4:

Xiaomi रेडमी नोट 4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। 

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और सैल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  इन सबके अलावा अगर बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 10,999 रुपए है।

मोटो जी5 प्लस:

इसमें 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। प्रोसेसर 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इंटरनल स्टोरेज के लिए 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। वहीं इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। इसकी कीमत 10,999 रुपए है।

Lenovo K6 Power:

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच फुल एचडी (1920x1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। लेनोवो के इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। लेनोवो के6 पावर के 3 जीबी रैम की कीमत 9,999 रुपए जबकि 4 जीबी रैम की कीमत 10,999 रुपए है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे फ़ीचर है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।


Latest News