Coronavirus: मदद के लिए आगे आई TikTok, भारत को दिए 100 करोड़ के मेडिकल सूट और मास्क

  • Coronavirus: मदद के लिए आगे आई TikTok, भारत को दिए 100 करोड़ के मेडिकल सूट और मास्क
You Are HereGadgets
Thursday, April 2, 2020-12:44 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस ने इस समय दुनिया भर को अपनी चपेट में लिया हुआ है, ऐसे में सभी देश अपनी मौजूदा स्थिति के अनुसार कोरोना से लड़ रहे हैं। चीन की वीडियो शेयरिंग एप टिक टॉक ने भारत सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये के मेडिकल इक्विपमेंट दिए हैं। इनमें 4,00,000 मैडिकल प्रोटेक्टिव सूट और 2,00,000 मास्क शामिल हैं। टिक टॉक ने कहा है कि हमारे इस कदम से भारत को कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।

  • आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में 50 लोगों की मौत हो गई हैं। 1975 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 171 लोग ठीक हो गए हैं।

टिक टॉक का बयान

कम्पनी ने कहा है कि हमने भारत को प्रोटेक्टिव सूट और मास्क डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए दिए हैं। इलाज करते दौरान डॉक्टर्स कोरोना वायरस से संक्रमित न हों, ऐसा इसलिए किया गया है। टिकटॉक ने अपनी आधिकारिक पोस्ट में कहा है कि हम इस मुश्किल समय में भारत सरकार के साथ खड़े है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News